कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र थाना से एक पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक पुलिसकर्मी कैसे घूस ले रहा है. पुलिसकर्मी टेबल से 20 हजार रुपये उठाकर अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है.
20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
कुरुक्षेत्र पुलिस के एक एएसआई द्वारा पैसे लेकर जेब में रखते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि उस वीडियो में पैसे देने वाले ने ही ये वीडियो बनाया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ऐसे रिश्वत के तौर पर दिए गए हैं या फिर किसी अन्य कारण से इसे लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत भी नहीं पहुंची है.
पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहा था पुलिसकर्मी
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले यह वीडियो देवीदास नाम की एक युवती के परिजन ने बनाया था. जो ये वीडियो आज वायरल हुआ है. आपको बता दें कि देवीदास नाम की युवती ने दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस में शिकायत की थी. युवती के परिजनों ने ये आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही थी.
रिश्वत देने वाले ने खुद बनाई वीडियो
कार्रवाई की एवज में पुलिस ने 30 हजार रुपये की मांग की थी. उसके बाद ये वीडियो 20 हजार देने के दौरान बनाई गई है. इस वायरल वीडियो संसद को भी व्हाट्सएप पर भी भेजा गया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसकी पुष्टि एसएचओ सदर जगदीश चंद्र ने की है और अभी तक रिश्वत मांगने संबंधी कोई भी शिकायत उन्हें नहीं मिली है. फिलहाल वीडियो में पैसे का मामला होने के चलते दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया.
ये भी जाने- कुरुक्षेत्र: डंपिंग ग्राउंड की जगह बनेगा स्वीमिंग पूल और पार्क, 3 करोड़ रुपये का टेंडर पास