हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामला: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा निकला मास्टरमाइंड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर प्रियव्रत फौजी को रिमांड पर लिया है. प्रियव्रत पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है.

firing on businessman in kurukshetra
firing on businessman in kurukshetra

By

Published : Jul 4, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 2:17 PM IST

कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामला: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा निकला मास्टरमाइंड

कुरुक्षेत्र: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी को कुरुक्षेत्र पुलिस ने करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे कुरुक्षेत्र जेल में पेश कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. कुरुक्षेत्र में बिजनेसमैन संजीव बूरा पर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि फिरौती नहीं देने पर ये फायरिंग की गई थी. बाइक सवार दो युवकों ने संजीव बूरा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. गनीमत रही कि उनको गोली नहीं लगी. गोली संजीव के ड्राइवर के सिर को छूती हुई निकल गई.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बिजनेसमैन संजीव बूरा पर दिनदहाड़े फायरिंग, एक करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, ऑफिस फोन करके बोले बदमाश- इस बार बच गया, आगे नहीं बचेगा

बिजनेसमैन संजीव बूरा पर फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने उनके परिवार को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. फिरौती ना देने पर आरोपियों ने व्यापारी के परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी. परिजनों ने आरोपियों की धमकी भरी कॉल का ऑडियो पुलिस को दिया था. जिसमें आरोपी व्यापारी के परिजनों से फिरौती मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मामले की जांच के बाद सामने आया कि इस वारदात के पीछे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे प्रियव्रत फौजी का हाथ है. जिसके बाद कुरुक्षेत्र पुलिस की टीम ने प्रियव्रत फौजी को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने प्रियव्रत फौजी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान पुलिस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि किसके कहने पर प्रियव्रत फौजी ने ये सब करवाया? कितने लोग उसके साथ काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder Case: सेना का जवान, अखाड़े का पहलवान, जानें कैसे बना सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मोस्ट वांटेंड गैंगस्टर

जांच अधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि हमला करने वालों ने अंकुश कमालपुरिया और प्रियव्रत फौजी के नाम पर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी. जांच अधिकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने इस गोलीकांड में कई संदिग्धों की एक लिस्ट तैयार की है. जिनके ठिकानों पर कुरुक्षेत्र पुलिस की टीमें लगातार रेड कर रही हैं. हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई अन्य आरोपी नहीं लगा है, सिर्फ प्रियव्रत को ही पुलिस करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. ताकि उससे गहनता से पूछताछ की जा सके और इसके मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके.

ये भी पढ़ें:Gang War in Gurugram: ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

जांच अधिकारी प्रतीक कुमार ने बताया कि पहले भी प्रियव्रत फौजी पर विभिन्न धाराओं के खिलाफ अनेकों मामले दर्ज हैं. प्रियव्रत फौजी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य शार्प शूटर है. जिसका अपराध की दुनिया में एक बड़ा नाम है. इनमें मुख्य मामला पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से जुड़ा है. सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाने वालों में एक नाम प्रियव्रत फौजी का भी है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details