कुरूक्षेत्र: धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में 19 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती (International Gita Jayanti Mahotsav) महोत्सव का भव्य आगाज हो रहा है. महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शुरू होने से लेकर 4 दिसंबर तक मुख्य आयोजन की सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे.
चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात- पुलिसकर्मी मेले की व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही गीता महोत्सव में बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड लगाए गए हैं. गीता महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के करीब 2 हजार जवानों को नियुक्त किया गया है. दूसरे जिलों से भी इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल के दौरान पुलिसकर्मियों को कुरुक्षेत्र में बुलाया गया है. जिस दिन कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर वीवीआइपी लोग आएंगे उस दिन अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे
गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 (International Gita festival 2022) के मुख्य कार्यक्रम 29 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलेंगे. इस दौरान शहर में वीवीआइपी मूवमेंट ज्यादा रहेगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्प तथा सरस मेले में भी लोगों की भीड़ में इजाफा होगा. इन तमाम पहलुओं को देखते हुए महोत्सव में आने वाले प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन के कंधों पर है. इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है और शहर के अलग-अलग हिस्सों में नाके लगाकर सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है.