हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरूक्षेत्र में इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात - अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022

धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में 19 नवंबर से इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल के भव्य आयोजन की शुरूआत हो रही है. करीब 1200 शिल्पकारों के लिए स्टालें सजाई गई हैं.

International Gita Jayanti Festival
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

By

Published : Nov 18, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 3:00 PM IST

कुरूक्षेत्र: धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में 19 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती (International Gita Jayanti Mahotsav) महोत्सव का भव्य आगाज हो रहा है. महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. इसके अलावा कुरुक्षेत्र में पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शुरू होने से लेकर 4 दिसंबर तक मुख्य आयोजन की सुरक्षा में करीब दो हजार पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे.

चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात- पुलिसकर्मी मेले की व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही गीता महोत्सव में बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड लगाए गए हैं. गीता महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के करीब 2 हजार जवानों को नियुक्त किया गया है. दूसरे जिलों से भी इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल के दौरान पुलिसकर्मियों को कुरुक्षेत्र में बुलाया गया है. जिस दिन कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर वीवीआइपी लोग आएंगे उस दिन अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे

गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 (International Gita festival 2022) के मुख्य कार्यक्रम 29 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलेंगे. इस दौरान शहर में वीवीआइपी मूवमेंट ज्यादा रहेगी साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्प तथा सरस मेले में भी लोगों की भीड़ में इजाफा होगा. इन तमाम पहलुओं को देखते हुए महोत्सव में आने वाले प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस प्रशासन के कंधों पर है. इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है और शहर के अलग-अलग हिस्सों में नाके लगाकर सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है.

जगह-जगह पुलिस की नाकेबंदी: वहीं पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र बोरिया ने बताया कि इंटरनेशनल गीता फेस्टिवल में बम निरोधक दस्ता रोजाना जांच कर रहा है. इस मेला क्षेत्र में कमांडो गश्त लगाकर गतिविधियों पर नजर रखे रखेंगे. इस मेला क्षेत्र के बाहर भी घोड़ा पुलिस की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को बनाने में अपना अहम योगदान देंगी.

पुलिस नाकों पर सादी वर्दी में भी पुलिस फोर्स को तैनात किया है. महोत्सव में 29 नवम्बर से भीड़ बढ़ने की संभावना है. जाहिर है भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था पर भी असर होगा. यातायात व्यवस्था को बनाए रखने और वाहनों को डायवर्ट करने के लिए शहर के चारों तरफ नाके लगाए गए हैं.

आमजन से सहयोग की अपील: पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव को सुचारु रुप से संपन्न कराया जाए. पुलिस प्रशासन बार-बार अपील भी कर रहा है कि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थलों पर ही वाहन को पार्क करें. ताकि किसी तरह की भी परेशानी ना उठानी पड़े. व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरुरी है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details