हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Kurukshetra: शहर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, पुलिस ने तीन को इस हालत में पकड़ा - Haryana crime news

कुरुक्षेत्र के शाहबाद मारकंडा शहर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने रेड कर पर्दाफाश (kurukshetra Police raid) किया है. वहीं पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Police raid in kurukshetra
शहर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Jun 26, 2022, 9:24 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले की पुलिस लगातार ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर रही है जो किसी अपराध में लिप्त हैं या किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. चोरी, लूट की घटनाओं के इतर जिले में शाहबाद मारकंडा शहर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने रेड कर पर्दाफाश (kurukshetra Police raid) किया है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं एक को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. देह व्यापार में लिप्त एक महिला और एक व्यक्ति को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.

पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो कुरुक्षेत्र में देह व्यपार (prostitution in kurukshetra) का काम कर रहे हैं. ऐसे में कुरुक्षेत्र पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शाहबाद में एक घर पर छापा मारा था. छापा मारने के दौरान पुलिस को कुछ युवक युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने मामले में लिप्त तीन लोगों को हिरासत में लिया (Police raid in kurukshetra) है.

शहर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की थी. छापा मारने के दौरान तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से एक व्यक्ति को जांच मे निर्दोष पाते हुए उसको छोड़ दिया गया है. वहीं एक महिला मकान मालकिन और एक व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया है. इसके बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें -रेवाड़ी में गर्भपात कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथ पकड़ा दो आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details