हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद: रेहड़ी चालक का पुलिस ने काटा 5100 रुपये का चालान - शाहाबाद रेहड़ी चालक चालान

शाहाबाद में अवैध रुप से मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर चलने वाले चालकों के खिलाफ ट्रेफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई.पुलिस ने एक युवक का काटा 5,100 रुपये का चालान.मामला पहुंचा शाहाबाद विधायक के पास.

Police imposed a fine of Rs 5,100 on the hawker, the victim reached for help to Shahabad MLA
रेहड़ी चालक का पुलिस ने काटा 5,100 रुपये का चालान, शाहाबाद विधायक के पास पहुंचा पीड़ित युवक

By

Published : Sep 8, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 1:06 PM IST

शाहबाद :अवैध रूप से चल रही मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर चलाने वाले और सड़क पर ठेला लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है. अवैध रूप से बनाई गई मोटरसाइकिल-रेहड़ी को लेकर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई करने में लगा है. इनकी वजह से बाजार और हाईवे पर आए दिन लंबा जाम लग जाता है. इतना ही नहीं लोडिंग का काम करने वाले बड़े वाहन चालकों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.

ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने अवैध तरीके से मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर चलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. जिसके तहत पुलिस ने एक युवक का पांच हजार का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काट दिए जाने के बाद सभी दिहाड़ी मजदूर युवक के साथ स्थानीय विधायक रामकरण काला के दरबार में पहुंच गए.

रेहड़ी चालक का पुलिस ने काटा 5100 रुपये का चालान

पीड़ित युवक ने बताया कि वो दो वक्त कि रोटी के लिए सारा दिन मेहनत करते हैं. मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर लोडिंग का काम किया जाता है और पूरे महीने में भी इतने पैसे नहीं कमाए जाते. जितने का ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया.

शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने मजदूरों से मुलाकात कर उन्हें समझाया कि वो एक जगह जमा ना हो और जाम के हालात पैदा ना करें. ताकि बाजार या हाईवे पर उनकी वजह से राहगिरों को परेशानी न हो. विधायक रामकरण काला ने इन लोगों से प्रशासन का सहयोग करने कि अपील की है.

विधायक काला ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है. सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो प्रशासन को कार्रवाई करने का पूरा हक है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहबाद में एक बाइक सवार युवक का ट्रैफिक पुलिस ने 27,000 रुपयों का चालान कर दिया था. पीड़ित युवक विधायक रामकरण काला के दरबार में मदद के लिए पहुंचा था, लेकिन तब भी युवक कि कोई मदद नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़े: कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, सुरजेवाला बोले- बीजेपी के इशारे पर चल रही कंगना

Last Updated : Sep 8, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details