शाहबाद :अवैध रूप से चल रही मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर चलाने वाले और सड़क पर ठेला लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है. अवैध रूप से बनाई गई मोटरसाइकिल-रेहड़ी को लेकर प्रशासन पिछले काफी समय से कार्रवाई करने में लगा है. इनकी वजह से बाजार और हाईवे पर आए दिन लंबा जाम लग जाता है. इतना ही नहीं लोडिंग का काम करने वाले बड़े वाहन चालकों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.
ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस ने अवैध तरीके से मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर चलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. जिसके तहत पुलिस ने एक युवक का पांच हजार का चालान काट दिया. ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काट दिए जाने के बाद सभी दिहाड़ी मजदूर युवक के साथ स्थानीय विधायक रामकरण काला के दरबार में पहुंच गए.
पीड़ित युवक ने बताया कि वो दो वक्त कि रोटी के लिए सारा दिन मेहनत करते हैं. मोटरसाइकिल पर रेहड़ी जोड़कर लोडिंग का काम किया जाता है और पूरे महीने में भी इतने पैसे नहीं कमाए जाते. जितने का ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया.