हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 25 हजार के साथ एक गिरफ्तार - नकली नोट मशीन कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र पुलिस ने 25 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक आरोपी पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक इस खेल के तार दिल्ली तक जुड़े हैं. जिसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

police crime branch kurukshetra arrested one accused with fake currency
नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Oct 5, 2020, 8:37 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी को 25 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी ममता ने दी.

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रतीक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश किया है. गश्त के दौरान उनको सूचना मिली थी कि उमरी के निकट केलरम का मनोज नाम का व्यक्ति नकली नोटों का कारोबार करता है. जिस पर पुलिस ने रेड की.

नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, देखें वीडियो

पुलिस ने आरोपी को 500-500 के 50 नोटों के साथ काबू किया. आरोपी व्यक्ति के एक और साथी को जींद पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये युवक दिल्ली के नवादा में किराए के कमरे में नकली नोट छापने का काम करते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने की मशीन और एक लैपटॉप बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी मनोज ने एक हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूली है. डीएसपी ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ और मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि नकली नोट छापने के धंधे के तार दिल्ली से जुड़े हैं. रिमांड के दौरान कई और खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details