शाहबादः पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास 35 ग्राम अफीम भी बरामद की है. व्यक्ति की पहचान नीरज के रुप में हुई है, जो खत्रवाडा मोहल्ला, शाहबाद का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अचार फैक्ट्री के सामने जी टी रोड से गिरफ्तार किया.
शाहबाद पुलिस के उप निरीक्षक साहब सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नीरज निवासी खत्रवाडा मौहल्ला, शाहाबाद अफीम बेचने का काम करता है. जिसके बाद पुलिस टीम ने लाडवा चौक शाहबाद पुल के नीचे नाकाबन्दी और चैकिंग करके आरोपी को काबू किया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 35 ग्राम अफीम भी बरामद किया गया.