कुरुक्षेत्रः 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर नेताओं से लेकर सभी विभाग के अधिकारी अलर्ट नजर आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहों पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
PM मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर अलर्ट प्रशासन, पुलिस ने की किलेबंदी - पीएम मोदी
12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर नेताओं से लेकर सभी विभाग के अधिकारी अलर्ट नजर आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहों पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
बता दें सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए हरियाणा के एडीजीपी डॉ.आर सी मिश्रा ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है और कार्यक्रम को लेकर कई बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
एडीजीपी ने बताया कि शहरभर में नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है और शहर के अंदर जो भी होटल और धर्मशाला है उनकी भी समय-समय पर जांच की जा रही है. इस कार्यक्रम को लेकर जो भी आवश्यक तैयारी थी उनको पूरा करने में प्रशासन जुटा हुआ है.