कुरुक्षेत्र:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी हुंकार भरेंगे. पहले पीएम दादरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद पीएम दोपहर करीब 12 बजे कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम कल चौथी बार कुरुक्षेत्र आ रहे हैं.
25,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था
पीएम की रैली की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है. रैली की सुरक्षा का जिम्मा 500 पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर है. वहीं रैली स्थल पर 25,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस रैली में पीएम मोदी 4 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
कल चौथी बार 'धर्मनगरी' कुरुक्षेत्र में गरजेंगे पीएम, लगाई गई धारा 144
रैली को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीशने धारा 144 लगाने के आदेश जारी दिए हैं. इस दौरान वीवीआईपी रूट के दोनों तरफ 100 मीटर में वाहनों की पार्किंग, 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने, हथियार, डंडा, लोहे की रॉड और चाकू रखने पर बैन लगाया गया है.
ये भी पढ़िए:ट्रेन को तरस रहे मेवात से राहुल का वादा, सरकार बनी तो जल्द तैयार होगी गुरुग्राम-नूंह-अलवर रेलवे लाइन
रैली में 1 लाख लोगों को जुटने का दावा
रैली में लोगों को लाने के लिए बीजेपी की तरफ से ढाई हजार से ज्यादा बसों और दूसरे वाहन लगाए गए हैं. जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर ने बताया कि पांच जिलों में 500-500 वाहनों का बंदोबस्त किया गया है. वहीं लोग अपनी कारों से भी पहुंचेंगे। दावा किया जा रहा है कि रैली में एक लाख लोग जुटेंगे.