हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: मोदी बोले- हरियाणा में 'चलता है' ईब ना चालेगा, देश लूटने वाले जेल जाएंगे - pm modi haryana rally

कुरुक्षेत्र में रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पहले की सरकारों को निशाने पर लिया. पीएम ने नौकरी से लेकर जमीन तक हर मुद्दे पर पूर्व की सरकारों को घेरा.

हरियाणा विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 15, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:26 PM IST

कुरुक्षेत्र:हरियाणा विधानसभा चुनाव के रणक्षेत्र में पीएम मोदी की एंट्री के बाद से हरियाणा में सियासी पारा हाई है. पीएम मोदी इस समय हरियाणा के विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साध रहे हैं. जहां पीएम मोदी ने अपनी बल्लभगढ़ वाली पहली रैली में पहले की ही सरकारों को निशाने पर लिया था, वहीं पीएम के निशाने पर एक बार फिर विपक्षी दल रहे.

'बीजेपी ने लाल डोरे की प्रथा खत्म की'
पीएम ने पिछली सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकारों की नजर किसानों के वोट और किसानों की जमीन पर रहती थी. पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से जो लाल डोरे की प्रथा चली आ रही थी वो भी खत्म की गई है. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की धरती जमीन का टुकड़ा नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा की जमीन में किसानों का खून-पसीना है.

'घोटालेबाजी पर बीजेपी ने की गहरी चोट'
पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में पहली बार हुआ है कि हरियाणा की सरकार ने किसानों के लिए सार्थक कदम उठाएं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की जमीनों के साथ जो घोटालेबाजी चल रही थी उस पर बीजेपी सरकार ने गहरी चोट मारी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जमीन की पारदर्शी खरीद के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें-इंतजार करते रह गए हरियाणावासी, पीएम मोदी ने नहीं किया कोई वादा

हरियाणा में चलता है 'ईब ना चालेगा' - पीएम मोदी
पीएम ने हरियाणवी लहजे में कहा,'हरियाणा में चलता है ईब ना चालेगा'. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं, उसे भी हरियाणा लागू करने में अव्वल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हरियाणा को स्पोर्टस हब के लिए जाना जाए. ताकि यहां के युवाओं की प्रतिभा को और निखारा जा सके.

मोदी बोले- हरियाणा में 'चलता है' ईब ना चालेगा, देश लूटने वाले जेल जाएंगे

'बीजेपी ने खर्ची और पर्ची से युवाओं को मुक्ति दिलाई'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बल्लभगढ़ की रैली में भी पर्ची और खर्ची का जिक्र किया था. पीएम ने कुरुक्षेत्र में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने पर्ची और खर्ची से हरियाणा के युवाओं को मुक्ति दिलाई है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों में पर्ची और खर्ची ने कितने लोगों के घरों को तबाह कर दिया वो मैंने अपनी आंखों से देखा है.

'हमारी सरकार ने तबादला उद्योग बंद किया'
पीएम मोदी ने कहा कि अब हरियाणा के युवाओं को बिना किसी सिफारिश के घर बैठे नौकरियों की चिट्ठी मिल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि मनोहर लाल ने सरकारी नौकरी के मामले में बेहतरीन काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने तबादला उद्योग को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस इंडस्ट्री का अपना रेट कार्ड था. जहां तबादला कराना है उस हिसाब का रेट. पीएम ने कहा कि इस इंडस्ट्री में भ्रष्ट नेता भी पैसा कमाते थे और भ्रष्ट अफसर भी मलाई खाते थे.

जिसने देश को ठगा वो बचेगा नहीं- मोदी
वहीं पीएम मोदी ने अपनी चरखी दादरी रैली में कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि देश को लूटने वालो को मैं जेल में डालूंगा और इसकी शुरुआत हो चुकी है. पीएम बोले, 'मैं जब कहता था कि जिसने देश को लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा तो ये कहते थे मोदी के पास सबूत है तो करके दिखाए तो अब मोदी ने करके दिखा दिया'. पीएम ने कहा कि अब जब इनके बड़े-बड़े सूरमा तिहाड़ पहुंच चुके हैं तो ये रोते फिर रहे हैं. पीएम ने कहा कि जिसने भी देश को ठगा है वो अब बचने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी बोले- हिम्मत है तो अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करे विपक्ष

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details