कुरुक्षेत्र: बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के चुनावी मैदान में उतरने के बाद से ही विधानसभा चुनाव के मुद्दे राष्ट्रीय हो गए हैं. राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर पीएम मोदी भी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र में रैली करने पहुंचे पीएम मोदी ने राफेल विमान को लेकर अपनी बात रखी. पीएम मोदी ने जनता की ओर इशारा कर पूछा कि राफेल विमान के आने से आपको खुशी हुई की नहीं?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की सैन्य ताकत बढ़ी इससे आपको गर्व हो रहा है आप आनंदित हो रहे हैं. पीएम ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों का सीना आज गर्व से तना हुआ है. वहीं इसी दौरान पीएम ने कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा कि राष्ट्रहित के फैसलों पर ना जाने कांग्रेस को क्या हो जाता है.
'जब देशहित में फैसले होते हैं, तो कांग्रेस को तकलीफ होती है'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब-जब किसी बात को लेकर देशवासी खुश होते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को तकलीफ होने लगती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का ये रवैया सिर्फ राफेल तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा जिस भी बात पर भारत का गौरव गान होता है, उस-उस बात पर कांग्रेस का रवैया नेगेटिव यानी नकारात्मक रहता है.