कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को प्रदेश के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कुरुक्षेत्र वन विभाग के वन महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान वन मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अगले 5 साल में 20% भूमि पर वृक्ष लगाकर उसे हरा-भरा किया जाएगा.
'हरियाणा की 20 प्रतिशत भूमि पर लगाए जाएंगे पौधे' वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश को हरा-भरा करने की मुहिल चली हुई है. हर खाली क्षेत्र में पौधारोपण किया जा रहा है. वन विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ सालों में हरियाणा का ग्रीन कवर क्षेत्र बढ़ाया जाए. ताकि प्रदेश में हरियाली के साथ सुंदरता भी बढ़े.
'जल्द खोले जाएंगे सरकारी स्कूल'
वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को जल्द खोलने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों की भी राय ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को खोलने का काम कोई ज्यादा रिस्क का काम नहीं है.
प्राइवेट स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस लेने के मामलों पर भी कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि वो अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लें. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को भी आदेश दिए हैं कि जो भी ट्यूशन फीस लगी जा रही है उसे लिखित में हमें भी दें.
ये भी पढ़ें-रजिस्ट्री रोकने को घोटाला कहना ठीक नहीं- ओपी धनखड़