कुरुक्षेत्र:शिकायत पर कार्रवाई न होने पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति टेलीफोन एक्सचेंज टावर पर चढ़ (man climbed tower kurukshetra) गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में डीएसपी सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति को टावर से नीचे उतरने के लिए कहा. पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उक्त व्यक्ति से नीचे उतरने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन वह टावर के ऊपर तारों के जाल के बीच में बैठा है.
व्यक्ति नीचे आने को तैयार नहीं है. पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति को नीचे उतारा जाए, लेकिन जहां पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देती है वहीं आमजन पुलिस की निष्पक्ष कार्यप्रणाली ना होने के चलते रोजाना ऐसे कदम उठा रहे हैं. आज भी किसी मामले को लेकर जब इस व्यक्ति की सुनवाई नहीं हुई तब इन्होंने टावर पर चढ़ने का कदम उठाया. हालांकि अब पुलिस प्रशासन के द्वारा उसको न्याय दिलाने की बात कही जा रही है.