हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में लोगों पर कहर बरपा रहा पीलिया, लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन - कुरुक्षेत्र सेक्टर 3 पीलिया से मौत

कुरुक्षेत्र का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले सेक्टर 3 में पिछले 1 महीने से गंदे पानी की वजह से पीलिया अपने पैर पसारे हुए हैं. जिससे 4 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बीमार हैं.

sector 3 kurukshetra
लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2020, 10:41 AM IST

कुरुक्षेत्रःसेक्टर 3 में पीलिया की वजह से हुई मौत से गुस्साए लोगों ने शहरी विकास प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर गेट का ताला लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पानी की लीकेज के वजह से आ रहे गंदे पानी की बोतलें लेकर लोग दफ्तर पहुंचे. गुस्साए क्षेत्रवासी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. उनकी मांग है कि जब तक दोषी कर्मचारीयों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वो अपने धरने प्रदर्शन से नहीं उठेंगे.

4 लोगों की हो चुकी है मौत

कुरुक्षेत्र का सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले सेक्टर 3 में पिछले 1 महीने से गंदे पानी की वजह से पीलिया अपने पैर पसारे हुए हैं. जिससे 4 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग बीमार हैं.

लगातार चौथी मौत से भड़के लोगों ने किया प्रदर्शन

प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से नाराज होकर आज सेक्टर 3 वासी शहरी विकास प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर गेट का ताला लगाकर दरी बिछाकर जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

एसडीएम का किया घेराव

सेक्टर-3 में दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पीलिया पीड़ितों ने एसडीएम का घेराव कर जमकर हूटिंग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है. लोगों ने एसडीएम को घरों से लाया हुआ पानी भी दिखाया. जिसे देखकर खुद एसडीएम ने कहा कि ये पानी पीने लायक नहीं है.

ये भी पढे़ंःगोहाना में बसों की भारी किल्लत, जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर छात्राएं

एसडीएम ने दिया आश्वासन

एसडीएम ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पीने की पानी की समस्या को हल किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लोगों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें विश्वास है जल्द ही उनकी समस्या का निपटान किया जाएगा.

पानी का सैंपल देख उड़े होश!

एसडीएम ने बताया कि उन्हें जो पानी का सैंपल दिखाया गया है वो देखने और सूंघने से ही पता चलता है कि पीने योग्य नहीं है क्योंकि इस मामले को लेकर पुराने एक्सईएन/ एसडीओ का तबादला कर दिया गया है. पानी की पाइप लाइन 30 साल पुरानी है जिस कारण ये समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को कैंपर या पानी के टैंकर से साफ पेयजल मुहैया कराया जाएगा और लोगों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढे़ंःकैथल: किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, चिप घोटाले के दोषियों को सजा देने की मांग

'पीने तो क्या नहाने लायक भी नहीं है पानी'

बता दें कि कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 में पिछले 2 महीने से पीलिया फैला हुआ है. जिस कारण 4 लोगों की मौत के साथ सैकड़ों लोग प्रभावित हैं, लेकिन फिर भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जिसके जिम्मे साफ पानी की सप्लाई का जिम्मा है अपनी जिम्मेदारी से बचता हुआ नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि आज भी उनके घरों में गंदा पानी आ रहा है जोकि पीने क्या नहाने लायक भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details