कुरुक्षेत्र:साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र हत्या मामले में दोषी राम रहीम को पैरोल देने के मामले में लोगों की मिली-जुली राय सामने आई है. लोगों का कहना है कि पैरोल लेना एक अपराधी का अधिकार है, लेकिन सरकार को पंचकूला में फैली हिंसा को देखते हुए और सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता कर ही पैरोल देनी चाहिए.
राम रहीम की पैरौल पर बोली कुरुक्षेत्र की जनता, 'दोबारा गिरफ्तार करने में हालात बिगड़े तो कौन जिम्मेदार?'
राम रहीम की पैरोल को लेकर प्रदेश में चर्चा गर्म हो गई है. आमजन भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि राम रहीम को पैरोल देना चाहिए या नहीं. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि उनकी क्या राय है.
देखिए कुरुक्षेत्र की जनता की प्रतिक्रिया
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पंचकूला में इतने लोगों की मौत का जिम्मेदार राम रहीम ही है और अगर पैरोल पर बाहर अगर दोबारा गिरफ्तार करने में वही हालात बने और संभाला नहीं गया तो पिछली बार से ज्यादा माहौल बिगड़ जाएगा. इसलिए राम रहीम को पैरोल नहीं देना चाहिए.