कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में फ्लाईओवर निर्माण में देरी होने से लोग काफी परेशान है. इस निर्माण कार्य के चलते लोगों को कई किलोमीटर घूमकर खेतों में जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से 20 गांव के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि शाहाबाद के गांव सराय सुखी के पास रेलवे फाटक पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर का काम काफी लंबे समय से बंद है. करीब 20 गांव के लोगों को अपने खेत में काम करने व चारा के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. ठेकेदार की वजह से ग्रामीण परेशान है. क्योंकि ठेकेदार की वजह से ही काम में देरी हो रही है.
ग्रामीणों की मांग है कि पास के गांव से लगती रेलवे लाइन पर एक अंडरपास बना हुआ है यदि वह अंडरपास भी गांव वालों के लिए खोल दिया जाए तो वो उस रास्ते से अपना चारा आदि लाने का काम आसानी से कर सकते हैं. गांव वालों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने रेत बजरी रास्ते में फैला रखी है और यदि कोई पैदल भी उस रास्ते से अपने काम के लिए जाता है तो ठेकेदार के आदमी उन्हें डरा धमका कर रोक देते हैं जिसको लेकर गांव वालों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में किसान आंदोलन को लेकर परेड की तैयारियां पूरी, देखिए किसानों का ट्रैक्टर पर करतब
इस बारे शाहबाद विधायक रामकरण काला से जब बात की तो उन्होंने कहा कि ये समस्या उनके सामने गांव वालों द्वारा लाई गई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने ठेकेदार को तुरंत फ्लाईओवर बनाने के काम को पूरा करने के लिए कहा है. ठेकेदार द्वारा जल्द ही फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और तब तक किसी वैकल्पिक रास्ता निकाल कर जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.