हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम भरोसे पिहोवा की जनता! ना है कोरोना की वैक्सीन, ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध

बिगड़े स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से पिहोवा की जनता इस समय परेशान है. लोगों के मोबाइल और सोशल साइट पर दो पोस्टर सर्कुलेट हो रहे हैं. जिसमें एक पर ऑक्सीजन नहीं होने की बात लिखी है, दूसरे में वैक्सीन नहीं होने की सूचना दी गई है.

pehowa-community-health-center-posted-poster
राम भरोसे पिहोवा की जनता! ना है कोरोना की वैक्सीन, ना ही ऑक्सीजन उपलब्ध

By

Published : May 6, 2021, 4:22 PM IST

पिहोवा:कोरोना महामारी के बढ़ते ग्राफ को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. जो लोग गंभीर बीमार हैं वो ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए मारा मारी कर रहे हैं और जो स्वस्थ हैं वो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा कर कोरोना से बचना चाहते हैं, लेकिन पिहोवा स्वास्थ्य विभाग की दो पोस्टर्स ने पोल खोल दी है.

क्या लिखा है पोस्टर्स पर?

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहोवा में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन पर लिखा है कि No oxygen Bed available in Hospital यानी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं है और दूसरे पर लिखा है कोरोना की दवाई उपलब्ध नहीं है, Covishield.

ये भी पढ़ें:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी: 25 हजार रुपये में बेचा जा रहा है 4 हजार वाला इंजेक्शन

आपको बता दें कि इसी तरह से एलएनजेपी कुरुक्षेत्र में भी पोस्टर चिपका दिया गया था, जिस पर लिखा था. कोविड मरीजों के लिए बैड उपलब्ध नहीं है. पिहोवा स्थित सरकारी हस्पताल में लगे पोस्टर से हल्का के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लोगों का कहना है. पोस्टर चिपका कर हस्पताल में कार्यरत डॉ. खुद की जिम्मेवारी से मुक्त होना चाहते हैं, जिसकी लोगों में भारी चर्चा है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

लोगों का कहना है कि यदि गम्भीर मरीज आ जाये तो आर्थिक स्थिति कमजोर मरीजों को मजबूरन कुरुक्षेत्र जाना होगा, जबकि वहां बेड को लेकर पहले ही पोस्टर लगा दिया गया है. केवल पैसे वाला गम्भीर मरीज ही पिहोवा के एकमात्र कोविड सेंटर में दाखिल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details