हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी छोड़ चुके कार्यकर्ताओं को पोस्ट कर बुला रहे हैं बीजेपी नेता, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज - ladwa mla pawan saini

लाडवा से बीजेपी विधायक पवन सैनी का एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पार्टी छोड़कर जा चुके कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापिस आने के लिए अपील कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज.

By

Published : Feb 8, 2019, 6:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: भाजपा नेता नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं. लाडवा से विधायक पवन सैनी ने सोशल मीडिया पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकताओं से भाजपा में लौटने की अपील की.


भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2019 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लाडवा से विधायक डॉ. पवन सैनी ने अपनी फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी. जिस पर उन्होंने लिखा था कि राजकुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जुड़े भाजपा के कार्यकर्ता लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी को छोड़ वापस भाजपा में आ जाएं.

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज.


जब इस पोस्ट के बारे में लाडवा विधायक पवन सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा इसके पीछे उनका उद्देश्य उन कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस बुलाना है, जो किसी के बहकावे में या किसी और कारणवश दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए हैं.


वहीं जब उनसे भाजपा के बागी सांसद राजकुमार सैनी पर सवाल पूछा गया कि राजकुमार सैनी आज भी भाजपा के सांसद कहलाते हैं तो इस सवाल उन्होंने कहा कि ये सवाल मेरे लेवल का नहीं है. इस पर हमारा केंद्रीय नेतृत्व विचार करेगा. उन्होंने कहा कि राजकुमार सैनी पहले ही भाजपा से किनारा कर चुके हैं. वह कई बार अपने भाषण के दौरान यह बात बोल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details