हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ऊंचाहार एक्सप्रेस, यात्रियों में गुस्सा - kurukshetra farmers bharat band

प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन को कुरुक्षेत्र में रोकने के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि हमें रेलवे द्वारा हमारे गण्तवय तक पहुंचाने के लिए कोई और इंतजाम किए जाए.

kurukshetra railway station train stopped
भारत बंद के दौरान कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ऊंचाहार एक्सप्रेस, यात्रियों में गुस्सा

By

Published : Mar 26, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 3:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान आज आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुरुक्षेत्र में ट्रेन रोके जान के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से शुरू की नाकेबंदी

प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन को कुरुक्षेत्र में रोकने के बाद उसके यात्रियों को कुरुक्षेत्र उतार दिया गया जिसके बाद इन लोगों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने कहा कि उन्होंने इतनी महंगी टिकेट बुक करवा रखी है लेकिन अभी तक वो अपने गण्तव्य पर नहीं पहुंचे हैं.

भारत बंद के दौरान कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ऊंचाहार एक्सप्रेस, यात्रियों में गुस्सा

ये भी पढ़ें:'भारत बंद': जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल

यात्रियों का हंगामा देख रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि जब सरकार को पहले सी पता था कि किसानों द्वारा भारत बंद किया जाएगा तो उन कोई और इंतजाम करने चाहिए थे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details