हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बेटिकट ट्रेन से उतरा यात्री बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं - बांद्रा अमृतसर ट्रेन कोरोना संक्रमित

कुरुक्षेत्र रेलवे स्‍टेशन पर पश्चिम एक्‍सप्रेस से उतरे एक यात्री से प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्‍टेशन पर उतरते एक यात्री ने चिल्‍लाते हुए खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकार दी. जिसकी जानकारी तुरंत स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को दी गई.

passenger arrived from mumbai to kurukshetra station said i am infected from coronavirus
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बेटिकट ट्रेन से उतरा यात्री बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं

By

Published : Jul 19, 2020, 7:12 PM IST

कुरुक्षेत्रःबांद्रा से अमृतसर तक जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उसमें से एक यात्री उतरा. यात्री स्टेशन पर तैनात डाक्टरों के पास जाकर बोला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. यही नहीं यात्री ने अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी डॉक्‍टर की टीम के सामने रख दी.

डॉक्टर्स को दिखाई रिपोर्ट

यात्री की रिपोर्ट को देखते हुए टीम अलर्ट हो गई. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सूचना दी और एंबुलेंस से एलएनजेपी सिविल अस्पताल भिजवाया. घटना शनिवार करीब 1 बजकर 55 मिनट की है. जब बांद्रा से आई पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रुकी. जैसे ही ट्रेन रुकी तो एक यात्री काफी जल्‍दबाजी में था. दूसरे यात्री को ही हटाते हुए वो हड़बड़ाहट में स्‍टेशन में बैठी डॉक्‍टर की टीम के पास जा पहुंचा.

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर बेटिकट ट्रेन से उतरा यात्री बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं

'मैं हूं कोरोना पॉजिटिव'

डॉक्‍टर के पास पहुंचते ही उसने कहना शुरू कर दिया कि वो कोरोना पॉजिटिव है. वो कोरोना संक्रमित है. उसकी बात सुनते ही टीम अलर्ट हो गई. उस यात्री ने अपने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तक टीम के सामने रख दी. रिपोर्ट पढ़ते ही टीम के भी होश उड़ गए. वो कोरोना पॉजिटिव था. रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजिटिव भी लिखा हुआ था और रिपोर्ट 10 दिन पुरानी थी.

ये भी पढ़ेंःहिसार: शादी समारोह में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव

बाकी यात्रियों की हुई स्कैनिंग

सतर्कता बरतते हुए सभी या‍त्रियों को स्‍टेशन में रोका गया. संक्रमित कहने वाला यात्री जिस डिब्‍बे में बैठा था उसमें सवार अन्‍य यात्रियों को दूसरे यात्रियों से अलग किया गया. इसके बाद सभी की स्‍कैनिंग शुरू की गई. जाहिर है कि लॉकडाउन खुलते ही एक जून से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था. हर रोज यात्री कुरुक्षेत्र आ रहे और जा रहे हैं. ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. लोगों की स्‍कैनिंग के लिए स्‍टेशन में विभाग की चिकित्‍सकीय टीम मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details