हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, आप भी 5 सौ मीटर तक भर सकते हैं उड़ान - kurukshetra news today

गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटक अब पैराशूट पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं. अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इसकी शुरुआत की है.

Paragliding adventure in kurukshetra
Paragliding adventure in kurukshetra

By

Published : Dec 1, 2019, 12:02 PM IST

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव हर दिन रोमांचक होता जा रहा है. इस रोमांच का कारण पैराशूट पैराग्लाइडर है. गीता जयंती महोत्सव में आने वाले पर्यटक अब पैराशूट पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. कुरुक्षेत्र की अनाज मण्डी के निकट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी के निदेशक प्रो. डॉ. सीसी त्रिपाठी ने पैराग्लाइडर सेवा का शुभारम्भ किया है.

गीता जयंती में महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग सेवा की पहली उड़ान भरने के बाद डा. त्रिपाठी ने बताया कि गीता जयंती के अवसर पर पहली बार पैराग्लाइडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पैराग्लाइंडिंग की और उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. युवाओं को इस तरह की पैराग्लाइडिंग के अनुभव लेने चाहिए. पैराग्लाइडिंग सेवा के पायलट नितिन कुमार ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए वो यहां आये हैं और पैरामोटरिंग सर्विस दे रहे हैं.

गीता जयंती महोत्सव में पैराशूट पैराग्लाइडिंग, देखें वीडियो

5 सौ मीटर तक कर सकते हैं उड़ान
कुरुक्षेत्र में इसका विधिवत शुभारम्भ हुआ है. पैराग्लाइडर सेवा अधिकतम 500 फीट तक उड़ान भर सकती है और हाथ में पूरा कंट्रोल रहता है. आयोजक सुखबीर सिंह ने बताया कि ये पावर पैराग्लाइडर है जो पैराशूट और मोटर के हिसाब से उड़ता है. फ्लाईंग वर्ल्ड एविएशन चरखी दादरी के सहयोग से किड्स प्री स्कूल कुरुक्षेत्र ने इसका शुभारंभ किया है.

ये भी पढे़ं:-आज बबीता फोगाट बनेंगी विवेक की दुल्हनियां, हाथों में रचाई जोधपुरी मेहंदी

यह उड़ान 10 दिसम्बर तक जारी रहेगी. इसके लिए सभी प्रकार की कानूनी औचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पैराग्लाइडर की मशीन इटली से आयात की गई है. भारत में इसके निर्माण की अभी अनुमति नहीं है. कुरुक्षेत्र में पैराग्लाइडर की उड़ान के लिए आए पायलट नितिन कुमार वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details