करनाल: हरियाणा में विजिलेंस की टीम लगातार रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. कुरुक्षेत्र सुभाष मंडी चौकी में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक बलराज सिंह को पंचकूला विजिलेंस टीम (panchkula vigilance team) ने ₹40 हजार की रिश्वत (sub inspector taking bribe in kurukshetra) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
उपनिरीक्षक बलराज सिंह ने मुकदमा कैंसिल करने की एवज में घूस ली थी. शिकायतकर्ता अनुज वालिया ने बताया कि उसके खिलाफ 27 जून 2022 को एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसने अपनी बेगुनाही के सभी सबूत दिए तो मामला रद्द करने की एवज में आरोपी बलराज सिंह ने ₹50 हजार मांगे थे, लेकिन 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. विजिलेंस डीएसपी शरीफ सिंह ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति विजिलेंस की टीम के पास आया.