कुरुक्षेत्र: देश और प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हरियाणा के कुरूक्षेत्र के नेशनल हाईवे -1 पर कार की स्पीड लिमिट 90 किलोमीटर प्रति घंटा, दोपहिया वाहनों की 60 किलोमीटर प्रति घंटा और बड़े वाहनों की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है.
ओवर स्पीड से बाज नहीं आ रहे लोग
लेकिन इसके बावजूद भी लोग ओवर स्पीड ड्राइविंग करते अक्सर नजर आते हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ 2 हजार रुपये का चालान किया जाता है. अगर कोई शख्स चालान नहीं भरता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस और दूसरा डोक्यूमेंट जब्त कर लिया जाता है. फिर भी लोग ओवर स्पीड से बाज नहीं रहे हैं.
ऐसे नापी जाती है ओवर स्पीडिंग
अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड चेक की जाती है. दरअसल नेशनल हाईवे पर जगह-जगह इंटरसेप्टर गाड़ियों को तैनात किया जाता है. जो आधे से एक किलोमीटर की रेंज में गाड़ियों की स्पीड को कैप्चर कर लेती हैं. जिसके बाद इंटरसेप्टर ऑपरेटर इसकी जानकारी वायरलैस की मदद से आगे पहुंचा देता है. जिसके बाद पुलिस द्वारा ओवर स्पीड ड्राइविंग करने वालों के चालान काटे जाते हैं.