कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस द्वारा रविवार को चिन्हित अपराधियों की धर-पकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया गया. यह ऑपरेशन अंबाला पुलिस रेंज ने चलाया, जिसमें कुरुक्षेत्र, अंबाला और यमुनानगर जिले शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस ने पटियाला के रहने वाले 1 मोस्ट वांटेड धन्ना पुत्र गुरमेल सिंह, लॉरैंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सविन्द्र उर्फ साजन और गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक उद्घोषित अपराधी और नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है.
रेड के लिए 12 पुलिस टीम का गठन- जानकारी देते हुऐ पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिला पुलिस द्बारा गठित 12 टीमों ने 12 चिन्हित अपराधियों की धर-पकड़ के लिये उनके ठिकानों पर रेड की. सुबह तड़के हुए इस अभियान के दौरान अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने 1 हजार के इनामी वांटेड आरोपी पटियाला निवासी धन्ना, पुत्र गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी धन्ना के खिलाफ वर्ष 2020 में थाना सदर पेहवा में अपने साथियों के साथ हथियार के बल पर शराब के ठेके से शराब और पैसे छीनने का मामला दर्ज है.
शाहबाद में पकड़ा गया वांटेड अपराधी. ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार, 6 किलो 750 ग्राम चूरापोस्त बरामद
लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार- करनाल सीआईए-2 (अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने शाहबाद निवासी लारैंस बिश्नोई गैंग के सदस्य सविन्द्र उर्फ साजन पुत्र बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी से 1 देसी पिस्टल और 2 राउंड जिन्दा कारतूस बारामद किये गये हैं. आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज किया गया है.
हथियार सहित नशे की खेप बरामद- ऑपरेशन प्रहार के तहत सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने आरोपी गौरव कुमार उर्फ गौरव पंडित पुत्र पवन कुमार को भी अरेस्ट किया गया है. गिरफ्तार आरोपी जन्धेडी थाना शाहाबाद का रहने वाला है. उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. आरोपी गौरव से 1 देसी कटटा व 1 कारतूस मिले हैं. आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज किया गया है.
अपराध अन्वेषण शाखा-1 की दूसरी टीम ने अंबाला निवासी आरोपी अंकित कुमार उर्फ मोगली को 50 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन प्रहार के दौरान अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने 1 भगोड़े आरोपी दिलीप पुत्र रतन सिंह वासी बराड़ा, जिला अंबाला को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी से पुलिस अन्य वारादत के बारे में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-पिहोवा में हथियार के बल पर केमिस्ट शॉप पर लूट की कोशिश, दुकानदार के शोर मचाने पर फरार हुए बदमाश