करनाल: कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड पर एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया, जहां पर 3 बड़े वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक बड़ा ट्रक, एक प्राइवेट बस और यमुनानगर डिपो की एक सरकारी बस की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि तीनों वाहनों के आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जानकारी के अनुसार इस एक्सीडेंट में एक बड़ा ट्रक, एक प्राइवेट बस और एक सरकारी बस की आपस में तीनों की भिड़ंत हुई. जिसमें करीब 5 से 6 लोग घायल हो गए और ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ज्योतिसर पुलिस चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 5:30 बजे सूचना मिली थी कि पिहोवा रोड पर लोहार माजरा गांव के नजदीक दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक सड़क हादसा हो गया है. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया था. बाकी लोगों को पुलिस की मदद से वाहनों के द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
कुरुक्षेत्र पिहोवा रोड पर एक्सीडेंट में ट्राक चालक की मौत. घायलों को देखने के लिए कुछ पुलिस कर्मचारियों को हॉस्पिटल में भी भेजा गया है. हॉस्पिटल से सूचना मिली कि ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि उसके हेल्पर की हालत काफी गंभीर है. वहीं, इस हादसे में पांच से छह लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक कुरुक्षेत्र से पिहोवा जा रहा था. वहीं, बस पिहोवा से कुरुक्षेत्र की तरफ जा रही थी.
हादसा किस वजह से हुआ, अभी पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच के अनुसार बरसात के कारण अचानक ब्रेक लगने के चलते यह हादसा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, अभी तक मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है, ताकि परिवार से संपर्क हो सके. उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच की जा रही है. वहीं, एक्सीडेंट होने के बाद रोड पर जाम लग गया, उसे खुलवाने के लिए पुलिस बरसात में ही सड़क पर खड़े होकर वाहनों को निकाल कर जाम खुलवाने में जुटी रही.
ये भी पढ़ें:हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का एक्सीडेंट, युवक से हुआ विवाद तो कार से किया पीछा, दोनों गाड़ियों का बिगड़ा संतुलन