हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, चार लोग घायल - कुरुक्षेत्र सड़क हादसा

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

one man died and two injured in road accident
one man died and two injured in road accident

By

Published : Nov 18, 2020, 10:47 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के रतनगढ़ गांव के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक शख्स की मौत और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, चार लोग घायल

मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ और खानपुर के बीच जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससे ट्रैक्टर सर्विस लाइन पर पलट गया. गन्ने की ट्रॉली पर 4 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें- हाईवे नंबर 709 की जमीन पर गांव चिढ़ाना में बने अवैध मकान तोड़े जाएंगे: एसडीएम

हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए और गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे ड्राइवर को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा शाहबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details