हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा - कुरुक्षेत्र ऑनलाइन क्लास आपत्तिजनक वीडियो

सुबह सवा नौ से सवा दस बजे तक ऑनलाइन क्लास थी, इस ऑनलाइन क्लास में शिक्षक की अनुमति से करीब 40 विद्यार्थी जुड़े थे. इसके बाद क्लास के अंतिम चरण में 10 बजकर 7 मिनट पर आपत्तिजनक वीडियो चली.

objectionable video played kurukshetra university
KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो

By

Published : Jan 9, 2021, 7:32 AM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ सोशल वर्क की ऑनलाइन क्लास के दौरान आपत्तिजनक वीडियो चलने का मामला सामने आया है. कुलपति ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले इसी विभाग की ऑनलाइन क्लास के दौरान गाली गलौज और गाने की वीडियो भी चल चुकी है.

कोरोना महामारी की वजह से कॉलेज और स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके. ऐसे कई बच्चे भी हैं जिन्हें ऑनलाइन क्लास मस्ती का जरिया लगती है. बता दें कि एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष में 2020- 21 के सत्र में देश भर से 54 छात्र छात्राओं का दाखिला हुआ है. ऑनलाइन कक्षा में जब वीडियो चला तब 40 से ज्यादा छात्र गूगल मीट से जुड़े हुए थे, इनमें छात्राएं भी शामिल थीं.

KU में ऑनलाइन क्लास के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो, हुआ हंगामा

ऑनलाइन कक्षा के दौरान चली आपत्तिजनक वीडियो

ये भी पढ़िए:ग्राम सचिव पद की परीक्षा आज, परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने चलाई स्पेशल बसें

वीडियो चलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास से लेफ्ट होते चले गए. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंपर्क निदेशक डॉ. बृजेश सैनी ने कहा कि ये मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय ने कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए हैं. जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी. वही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गैर शिक्षक संघ के प्रधान नीलकंठ शर्मा ने कहा कि ये वाक्य शर्मनाक है और इसमें जो भी दोषी पाया जाए उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details