कुरुक्षेत्र: देश इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ने की कोशिश कर रहा है, जिसके चलते सरकारी मशीनरी और स्वास्थ्य विभाग का पूरा फोकस कोरोना के मरीजों पर है. स्वास्थ्य विभाग के लिए एक तरफ कोरोना महामारी चुनौती बनी हुई है तो दूसरी तरफ कई दूसरी जानलेवा बीमारियां भी अब पैर पसार रही हैं. इनमें से एचआईवी यानी एडस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं.
कुरुक्षेत्र में महिलाओं के मुकाबले पुरुष ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं. जिले में एचआईवी पॉजिटिव के लगभग 1288 केस हैं. इनमें से 630 पुरुष, 558 महिलाएं और 12 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. लगातार बढ़ रहे इन एचआईवी पॉजिटिव केस की मख्य वजह लोगों में जागरुकता की कमी बताया जा रहा है. एडस के मरीजों की संख्या में अब ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
साल 2018 में कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में करीब 10 हजार 703 लोगों ने सामान्य टेस्ट करवाया था. इनमें 8 हजार 386 गर्भवती महिलाएं थीं. जिसमें 83 पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिनमें पांच गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं. साल 2019 की अगर बात की जाए तो 13 हजार 665 लोगों ने सामान्य टेस्ट करवाया था. जिसमें 9747 गर्भवती महिलाएं शामिल थीं. इनमें करीब 116 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें तीन गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं. जिले में अब तक कुल 1200 पॉजिटिव मामले हैं. जिनमें 12 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. डॉक्टर के मुताबिक आजकल ट्रांसजेंडर भी अप्राकृतिक यौन संबंधों के कारण एचआईवी के लिए एक ट्रैफिकिंग का काम कर रहे हैं.
जागरुकता के अभाव के कारण अब नवजात भी इसकी चपेट में आ रहे हैं जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉक्टर शैलेंद्र मंगाई ने बताया कि हर महीने 1500 से 2000 लोग अस्पताल में जांच के लिए पहुंचते हैं. लगभग 12 से 13 लोग हर महीने पॉजिटिव मिल रहे हैं. बड़ी समस्या ये है कि डर और शर्मिंदगी की वजह से लोग जांच नहीं करवाते.
क्या है एचआईवी?
एचआईवी यानी हुमन इम्यूनिटी डिफिशिएंसी वायरस नाम का एक विषाणु है. जो बॉडी की इम्यून सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव डालता है और व्यक्ति के शरीर से उसकी प्रतिरोधक क्षमता को दिनों दिन कमजोर कर देता है. ये वायरस एड्स (AIDS) का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें-हांसी और गोहाना को बनाया जा सकता है जिला, महेंद्रगढ़ का नाम बदलने पर भी चर्चा
मानव शरीर कि रक्षा प्रणाली को प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम कहा जाता है. ये प्रतिरक्षा प्रणाली कई वायरस और बैक्टीरिया से मानव शरीर को लड़ने कि क्षमता प्रदान करती है. HIV इसी प्रतिरक्षा प्रणाली कि कोशिकाओं पर हमाला कर इसे कमजोर करता है. ये कोशिकाएं एक प्रकार कि श्वेत रक्त कोशिकाएं होती है जिन्हें सीडी4 (CD4) सेल्स भी कहा जाता है.
एचआईवी के कई अलग अलग प्रकार हैं. इन्हें दो मुख्य प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है:
एचआईवी-1: ये प्रकार दुनिया भर में पाया जाता है और सबसे आम है