कुरुक्षेत्र:प्रदेश में नशे की जड़ें फैल रही हैं. वहीं पुलिस भी आए दिन किसी न किसी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रही हैं. हरियाणा के युवा लगातार नशे के गर्त में फंसते जा रहे हैं. लगातार नौजवान पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है. ऐसे में एनएसयूआई ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए पहल की है.
नशे के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई अब हरियाणा प्रदेश में नशे के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए एक आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. हरियाणा एनएसयूआई के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा से मुलाकात की.
जहां उन्होंने हरियाणा प्रदेश में बढ़ते नशे को देखते हुए एनएसयूआई पार्टी के बैनर तले एक ऐसी मुहिम चलाने की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसे हरियाणा प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त से बच सकें.
चिंता का विषय बेरोजगारी
कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा का युवा सरकार की नीतियों और कारगुजारियों से खफा है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है. बेरोजगारी की वजह से युवा नशे की चपेट में आ रहा है. जो कि हरियाणा प्रदेश के लिए एक चिंता का विषय है.
नशे की गिरफ्त में हरियाणा का युवा