कुरुक्षेत्र: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया साल 2024 शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन बाकी है. वैसे तो सभी राशि नक्षत्र इत्यादि की गणना हिंदू पंचांग के अनुसार की जाती है लेकिन फिर भी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 2024 की गणना भी ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि आने वाला 2024 इंसान के लिए कैसे रहने वाला है. नए साल को लेकर लोगों में काफी असमंजस की स्थिति होती है कि नया साल उन लोगों के लिए कैसा रहने वाला है हर कोई जाना चाहता है कि आर्थिक दृष्टि से, शारीरिक दृष्टि से शिक्षा की दृष्टि से, व्यवसाय की दृष्टि से आने वाला 2024 उनके लिए कैसे रहने वाला है. कौन सी राशि के इंसान पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा तो कौन सी राशि पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. वहीं, ग्रह नक्षत्र की चाल क्या रहने वाली है तो यह जानते हैं 2024 का राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि: पंडित पवन शर्मा वैदिक ज्योतिष अनुसंधान केंद्र कुरुक्षेत्र ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि मेष राशि वालों जातकों का स्वामी मंगल को कहा जाता है. 2024 इस राशि के लोगों के लिए व्यवसाय की दृष्टि से काफी अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के लोगों 2024 नव वर्ष शुरू होते ही गुरु की दृष्टि उन पर बनी रहेगी, जो उनके कार्य क्षेत्र के लिए काफी बेहतर रहने वाली है. इस राशि के लोगों के लिए विदेश के मामलों में अच्छी खबर मिलेगी. 2024 इस राशि के लोगों के लिए पारिवारिक दृष्टि से भी काफी अच्छा रहने वाला है पूरा वर्ष परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. संतान की दृष्टि से भी यह वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है. इस वर्ष आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. क्योंकि राहु और केतु का गोचर आपके बारे में और छठे भाग पर विराजमान रहेगा.
वृष राशि:2024 वृष राशि के लोगों के लिए भी काफी बेहतर रहने वाला है. 2024 मे इस राशि के लोगों की कुंडली में शनि 10 में भाग में रहेगा. जिसके चलते अगर आप कोई भी काम मेहनत से करते हैं तो वह सब संपूर्ण होंगे. अप्रैल के बाद आपके लिए और भी ज्यादा अनुकूल रहेगा. इस राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता हासिल होगी. वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से इस राशि के जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े हुए कामों में सफलता हासिल होगी.
मिथुन राशि: इस राशि के लोगों का स्वामी बुध होता है, जिसके चलते यह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी मजबूत होते हैं. इस राशि के लोगों का 2024 में शुरुआत से ही गुरु ग्रह सातवें स्थान पर रहेगा, जिसे उनके व्यापार में वृद्धि होगी. लेकिन 2024 के आधा साल बीत जाने के बाद आपकी यात्राओं के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है. इस राशि के लोग अपने व्यस्त दिनचर्या के चलते अपने साथ वालों को समय नहीं दे पाएंगे. वर्ष के अंतिम दिनों में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि:इस राशि के लोगों के लिए 2024 मिला जुला रहने वाला है. शुरू के चार महीना में आपको एक व्यापार में काफी वृद्धि होने वाली है तो ही साल के अंतिम महीना में आपके व्यवसाय में नुकसान होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो उसे आपकी समस्या का हाल हो सकता है. परिवार में परिवार के सदस्यों के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे और समाज में आपकी प्रतिष्ठा पहले से ज्यादा बढ़ेगी. इस वर्ष के अंतिम दिनों में आपको मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों का स्वामी सूर्य को माना जाता है. दूसरे अन्य सभी राशियों से ज्यादा बढ़कर इस राशि के जातक जोशीले और निडर होते हैं. सिंह राशि वाले जातकों के लिए 2024 बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस वर्ष के शुरुआती समय से ही शनि आपके सातवें भाव में होगा, जिसके चलते आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी. नौकरी पैसा करने वालों को उनकी नौकरी में तरक्की होती दिखाई दे रही है. अगर इस राशि के लोगों का कोई प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है तो उसमें भी उसको सफलता मिलने वाली है. लेकिन, इस राशि के लोगों को इस वर्ष राहु से सतर्क रहने की आवश्यकता है.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों के लिए 2024 मिला जुला रहने वाला है. क्योंकि इस राशि के लोगों के सातवें भाव में राहु का वास रहेगा. जिसके चलते हैं उनके व्यापार में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. 2024 में कोई भी नया काम शुरू करने से बचना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह साल आपके लिए ठीक रहने वाला है, लेकिन साल के अंतिम दिनों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है .परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि वाले लोगों का स्वामी शुक्र को माना जाता है. 2024 में इस राशि के लोगों के सनी और गुरु सातवें स्थान पर विराजमान रहेगा, जिसके चलते व्यापार में वृद्धि होने वाली है. 2024 तुला राशि वालों के लिए बहुत ही बढ़िया जाने वाला है. अगर आप किसी काम की शुरुआत करते हो तो उसमें परिवार वालों का साथ मिलेगा जो जातक अविवाहित हैं, उनके विवाह होने के संयोग बना रहे हैं. छोटी मोटी शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. आर्थिक दृष्टि से आपका 2024 अच्छा रहने वाला है.