हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में बचके रहना! यहां सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं आवारा पशु - हरियाणा

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शहर को कैटल फ्री बनाने का दावा सिर्फ कागजी नजर आ रहा है. सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु इस बात का सबूत है.

तो क्या ऐसा है कैटल फ्री कुरुक्षेत्र?

By

Published : Jul 15, 2019, 9:13 PM IST

कुरुक्षेत्रः धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की सड़कों पर गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी कुरुक्षेत्र कैटल फ्री नहीं हो पाया है.

खुलेआम घूमते हैं आवारा पशु, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों की मांग
स्थानीय लोगों ने में भी प्रशासन से पुख्ता इंतजाम की मांग की है. उनका कहना है कि पशुओं के द्वारा कभी भी कोई सड़क दुर्घटना हो सकती है. लोगों का कहना है कि उनके साथ भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. इसलिए उनकी मांग है कि पंचकूला जैसा हादसा होने से पहले प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को सही जगह रखा जाए.

सैनी का मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला
वहीं गोवंश को मुद्दे को भी अब सियासी रंग दिया जा रहा है. जहां पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. सैनी ने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वाले अब कहां है. उन्होंने कहा या तो मुख्यमंत्री इन गोवंश के लिए शेल्टर हाउस बनवाएं या उन्हें अपने निवास स्थान पर ही बांध लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details