कुरुक्षेत्रःतेलंगाना के हैदराबाद में 25 वर्षीय महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर जिंदा जला देने के चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराए जाने की घटना की महिलाओं के साथ ही समाज के सभी वर्गों ने सराहना की है. कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने भी तेलंगाना पुलिस के इस कदम की तारिफ की है. सैनी ने कहा कि पूरा देश इसकी प्रशंसा कर रहा है और सबको करनी भी चाहिए.
नायब सैनी ने रेप कांड की निंदा की
हैदराबाद में आरोपियों के एनकाउंटर में लोगों का मानना है कि इस प्रकार के कठोर कदम से ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी. तेलंगाना पुलिस के इस कदम की सभी जगह प्रशंसा हो रही है. कुरुक्षेत्र पहुंचे लोकसभा से सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा हैदराबाद रेप कांड एक बड़ा ही निंदनीय है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है और आरोपियों पर जो पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई वो बड़ी ही सराहनीय है.
प्रशंसा के काबिल तेलंगाना पुलिस
सैनी ने कहा कि जो क्रिमिनल्स है वो पुलिस को भी ठेंगा दिखाता है और उसके ऊपर भी वार करने की कोशिश करता है तो ऐसे आरोपियों पर पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाई बड़ी ही सराहनीय है. सांसद सैनी ने ये भी कहा कि आज पूरे देश में तेलंगाना पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है और ऐसा होना भी चाहिए.