हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में घूरने को लेकर कर दी व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र अमीन गांव हत्या

कुरुक्षेत्र के गांव अमीन में बीते बुधवार को हुई व्यक्ति की हत्या की गुत्थी जिला पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है.

kurukshetra murder accused arrest
kurukshetra murder accused arrest

By

Published : Jul 4, 2021, 4:10 PM IST

कुरुक्षेत्र:जिला पुलिस ने रविकांत मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 29 जून 2021 को दीपचन्द पुत्र हरिचरण शर्मा वासी अमीन ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने व उसके भाइयों ने गांव में ही ठेके पर जमीन ले रखी है. 30 जून को दोपहर करीब 2 बजे सुबह उसका भाई रविकांत खेत में पानी देने के लिए गया था.

सुबह वह भी उस खेत पर गया जहां रविकांत पानी देने के लिए गया था. वहां जाकर उसने रविकांत के पास कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसने एक मकान की चार दीवारी के ऊपर से छलांग लगाकर कमरे में अन्दर जाकर देखा तो उसका भाई रविकांत बेड पर खून से लथपथ पड़ा था. उसके भाई की किसी ने तेजधार हथियार से हत्या की थी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया. शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई.

ये भी पढ़ें-VIDEO: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' स्टाइल में बर्फ तोड़ने वाले सुए से व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमले, सीसीटीवी में कैद वारदात

घूरने पर पहले भी हुई थी लड़ाई

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय कुमार पुत्र रामकुमार वासी अमीन को काबू करके पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके घर के नजदीक ही रविकांत ने ठेके पर जमीन ले रखी है. उसके खेतों का रास्ता उसके घर के सामने से ही होकर जाता है. वह खेत में आते जाते समय उसको घूरता था. जिस कारण उनकी पहले भी कई बार कहासुनी हो गई थी. इसी रंजिश के कारण उसने रविकांत को मारने की योजना बनाई.

योजना बनाकर की हत्या

उसको पता था कि वह हर रोज अपने खेतों में पानी देने के लिए आता है. 30 जून को भी रविकांत खेतों में पानी देने के लिए आया. थोड़ी देर बाद वह खेतों में पानी देकर खेत में बने कमरे में जाकर सो गया. जिसके बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर उसके खेत में बने कमरे की में गया. आरोपी ने कुल्हाड़ी से रविकांत के सिर व गर्दन पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से भाग गया. पुलिस टीम ने आरोपी विजय कुमार को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने आधा किलोमीटर तक बोनट पर घसीटा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details