हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल, समझौता लागू नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा

नगर पालिका सफाई कर्मचारी पूरे प्रदेश में (Municipal workers strike in Haryana) भूख हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों ने लंबित मांगों को पूरा नहीं करने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

Municipal workers strike in Haryana
हरियाणा में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल

By

Published : Mar 31, 2023, 8:07 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालयों के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से समझौता हो चुका है और सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. इसके बावजूद सरकार इन्हें लागू नहीं कर रही है. जिसके कारण प्रदेश कार्यकारिणी ने 4 अप्रैल तक हड़ताल करने का फैसला लिया है. नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले बैठे कर्मचारियों ने सरकार से पूर्व में हुए समझौते को लागू करने की मांग की है.

नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि हरियाणा के तमाम सफाई कर्मचारी और अग्निशमन के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह हड़ताल 4 अप्रैल तक जारी रहेगी, लेकिन सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे इसे अनिश्चितकाल तक भी कर सकते हैं. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी लंबित मांगों को लेकर सरकार से समझौता हुआ था.

​पढ़ें :Rain in Haryana: बारिश से हुए नुकसान को लेकर सीएम मनोहर भिवानी में करेंगे जनसुनवाई कार्यक्रम

सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था, लेकिन उसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. इस कारण नगर पालिका कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और वे भूख हड़ताल कर रहे हैं. इनके साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार से उनकी लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया.

​पढ़ें :खेती में ड्रोन पद्धति को बढ़ावा देने के लिए करनाल में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, युवा ऐसे उठा सकते हैं लाभ

नगर पालिका कर्मचारियों की लंबित मांगें:नगर पालिका कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्रमुख मांग कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर है. इसके साथ ही कर्मचारी ठेका प्रथा खत्म करने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी एसोसिएशन ने ठेके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को पेरोल पर किए जाने की मांग की है. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को लेकर उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया तो यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details