हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर की अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण - विधायक सुभाष सुधा थानेसर अनाज मंडी निरीक्षण

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनी. जिसका मौके पर ही निवारण करते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

mla subhash sudha surprise inspection of thanesars grain market
विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर की अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 15, 2020, 4:12 PM IST

कुरुक्षेत्र: थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने गुरुवार को थानेसर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कच्ची आढ़ती, राईस मिल एसोसिएशन और किसानों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को तुरंत निवारण के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किसानों को जल्द ही फसलों का भुगतान किया जाएगा.

इस संबंध में थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि किसानों को आढ़तियों के धान की फसल का भुगतान शीघ्र करना शुरू कर दिया जाएगा. अभी हाल में ही जिला खाद्य आपूर्ति विभाग खरीद एजेंसी ने धान की फसल के भुगतान करने के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है. इस वर्ष मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा सीधा भुगतान आढ़तियों के खाते में कर दिया जाएगा और शेष राशि के भुगतान के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को सख्त आदेश भी दिए गए हैं.

विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर की अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

बता दें कि, सुभाष सुधा ने थानेसर अनाज मंडी मार्किट कमेटी कार्यालय में कच्चा आढ़तियों, राईस मिल एसोसिऐशन के सदस्यों व किसानों की बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान विधायक सुभाष सुधा के सामने व्यापारियों ने धान की फसल का भुगतान ना होने, उठान कार्य से संबंधित वाहन ना उपलब्ध करवाएं जाने, गेट पास ना मिलने जैसी समस्याओं को रखा.

जिसका विधायक ने मौके पर ही समाधान करते हुए मार्केट कमेटी के सचिव को आदेश दिए कि किसानों को गेट पास जारी किए जाएं और अगर ट्रांसपोर्टर उठान कार्य के लिए वाहन उपलब्ध नहीं करवाता. तो राईस मिलर्स को उठान कार्य करने के लिए नियमानुसार प्रशासन की तरफ से आदेश दिए जाए. वहीं प्रशासन नियमानुसार वाहन उपलब्ध करने वाले राईस मिलर्स को भुगतान करे.

ये भी पढ़ें:बरोदा के लिए योगेश्वर दत्त का दांव, पहलवानों के साथ सीएम से मुलाकात कर पेश की दावेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details