कुरुक्षेत्र: गुरुवार को थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र के पीपली से लेकर थर्ड ग्रेड तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. सड़क की हालत देखकर और दुकानदारों की आपबीती सुनकर विधायक का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने मौके पर ही अधिकारी और ठेकेदारों की जमकर क्लास ली.
बीजेपी विधायक ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार - निर्माणाधीन सड़क कुरुक्षेत्र ताजा समाचार
थानेसर से बीजेपी के विधायक सुभाष सुधा ने गुरुवार को पीपली से लेकर थर्ड ग्रेड तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं को देखकर बीजेपी विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदार की जमकर क्लास लगाई.
सुभाष सुधा सड़क निर्माण में देरी और उसकी वजह से हो रही दुर्घटनाओं से खफा दिखे. निर्माणाधीन सड़क जगह-जगह से उखड़ी हुई थी. उसे सड़क बनाने की मशीनें खड़ी कर बंद भी किया गया था. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ वो मामला दर्ज करवाएंगे. बीजेपी विधायक ने कहा कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा. जहां उसका दिल करता है वो वहां काम कर देता है. अधिकारी भी निकम्मेपन पर उतरे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में जितने भी अधिकारी शामिल हैं. जिनकी वजह से सड़क निर्माण में देरी हुई है. जल्द ही वो उन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे. जांच के दौरान जो अधिकारी दोषी पाया जाएगा. उस को सस्पेंड किया जाएगा. विधायक ने दुकानदारों से भी कहा कि जिसका कोई नुकसान होता है या कोई घटना दुर्घटना घटती है तो वो ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दें. मौके पर पहुंचे डीएसपी को बीजेपी विधायक ने तुरंत मामला दर्ज करने के आदेश दिए. सड़क निर्माण में देरी करने वाले अधिकारी चुपचाप विधायक की बातें सुनते रहे.