कुरुक्षेत्र: शाहाबाद मारकण्डा विधायक रामकरण काला ने मार्केट कमेटी कार्यालय में प्रधानमंत्री खेतीहर मजदूर सुरक्षा योजना के तहत कृषि कार्यों में दुर्घाटनाग्रस्त हुए लोगों को 8 लाख 87 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किए.
इस दौरान विधायक रामकरण काला ने कहा कि इस योजना के तहत दुर्घटना में मरने वाले को 5 लाख की राशि दी जाती है लेकिन अब वो सरकार से सिफारिश करेंगे कि इस राशि को बढ़ाकर 15 लाख किया जाए. विधायक रामकरण ने कहा कि कृषि कार्यों के दौरान सभी को सुरक्षित रहकर काम करना चाहिए. ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो सके.
ये भी पढ़ें:जाने-माने डॉक्टर आशीष भल्ला से जानें 'कोवैक्सीन' मानव परीक्षण की पूरी प्रक्रिया
विधायक ने कहा कि अगर खेतों में किसी तरह की दुर्घटना होती भी है. तो इसकी जानकारी तुरंत प्रभाव से मार्केट कमेटी कार्यालय में दें. वहीं सूरजमुखी खरीद को लेकर विधायक रामकरण काला ने कहा कि सूरजमुखी के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी और किसानों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
वहीं मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने बताया कि कृषि कार्य दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति को पांच लाख का चेक दिया गया. ये चेक कुल छह लोगों को वितरिक किया गया.