कुरुक्षेत्र:जिले में आपराधिक वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल से सामने आया है. जहां बुधवार को बदमाशों ने वेस्टर्न मनी के कार्यालय में दो युवक को गोली मार दी. युवकों पर हमले की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक वजीर सिंह और उसके एक अन्य साथी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में तीन अज्ञात हमलावरों ने वेस्टर्न मनी का काम करने वाले वजीर सिंह और उसके एक अन्य साथी पर गोली चला दी. हमलावरों ने वजीर सिंह की गर्दन पर गोली मारी है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशू सिंगला भी मौके पर पहुंचे और क्राइम सीन का मुआयना किया.