कुरुक्षेत्र: जिले के उपमंडल पिहोवा के गउचारन (Gaucharan village of Pihova) से 16 वर्षीय लड़की (minor girl missing from kurukshetra) लापता हो गई. लड़की की तलाश की मांग को लेकर उसके परिजनों ने शहरी पुलिस स्टेशन पिहोवा के बाहर रोष जताया. परिजनों का आरोप है कि शहरी पुलिस स्टेशन पिहोवा आरोपी युवक को पकड़ नहीं रही है. आरोपी युवक की जानकारी देने के बावजूद पुलिस उस युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
जानकारी के अनुसार उपमंडल पिहोवा के गउचारन से 18 दिसंबर को 16 वर्षीय लड़की लापता हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर एक युवक पर शक जाहिर किया था. परिजन आरोपी के घर की तलाशी लेने की मांग कर रहे थे. करीब 22 दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन अभी तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर पाया है और न ही नाबालिग लड़की का कोई सुराग लगा पाया है. इससे नाराज परिजनों ने पिहोवा शहरी पुलिस स्टेशन के सामने रोष जताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.