कुरुक्षेत्र: शाहबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी ने गांव दौराला में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. कार्यकर्ताओं के साथ हवन यज्ञ करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हल्का शाहाबाद के प्रत्येक गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं. हल्के की जनता उन विकास कार्यों के देखकर बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी.
उन्होंने कहा कि आने वाली 21 तारीख को मतदान होने जा रहा है. हर वर्ग के लोगों में उत्साह है. जो 75 पार का नारा भारतीय जनता पार्टी ने दिया है अवश्य ही पूरा होगा. स्टार प्रचारक का शाहबाद हल्के में आना अभी तय नहीं हुआ, लेकिन हलके की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पर जाकर वोट मांगने का काम कर रही है.
अशोक तंवर को नहीं मिली काम की सही कीमत
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक तंवर ने जिस प्रकार से कांग्रेस में काम किया, लेकिन कांग्रेस में उनको उनके कामों की सही कीमत नहीं मिल पाई. अशोक तंवर बीजेपी में आएंगे या नहीं ये सीएम मनोहर लाल के अधिकार क्षेत्र में आता है. कृष्ण बेदी ने कहा कि वो बीजेपी में आएं या नहीं इसका फैसला मुख्यमंत्री करेंगे.
कांग्रेस पर बेदी का तंज, देखें वीडियो ये भी पढ़ें:-विधानसभा चुनाव के प्रचार में उतरेंगे राहुल गांधी, 11 अक्टूबर को हरियाणा में कर सकते हैं रैली
तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.