हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में मेटिरियल रेट बढ़ने से रुके निर्माण कार्य, बीडीओ कार्यालय में सरपंचों ने की बैठक

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में बीडीओ कार्यालय में मेटिरियल रेट को लेकर सरपंचों की बैठक हुई. बैठक में सरपंचों ने बताया कि मेटिरियल रेट बढ़ने के कारण कई निर्माण कार्य रुके हुए है.

meeting of sarpanch regarding material rate hike in shahbad
meeting of sarpanch regarding material rate hike in shahbad

By

Published : Mar 5, 2020, 8:38 AM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद के बीडीओ कार्यालय में मेटिरियल रेट को लेकर सरपंचों की बैठक हुई. इस बैठक में ब्लॉक के सरपंचों ने भाग लिया. सरपंचों ने बताया कि मेटिरियल रेट बढ़ने के कारण कई निर्माण कार्य रुके हुए है.

मेटिरियल रेट बढ़ने से परेशान सरपंच

आपको बता दें कि इस बैठक में बीडीपीओ राजेश शर्मा समेत सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मलकीत सिंह ढकाला सहित शाहबाद ब्लॉक के सरपंचों ने भाग लिया. इस बैठक में पंचायतों के निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की कीमतों को लेकर चर्चा की गई थी. सरपंच एसोसिएशन का कहना है कि सरपंचों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की सामग्री का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है.

मेटिरियल रेट बढ़ने से रुके कई निर्माण कार्य, देखें वीडियो

बंद पड़े हैं कई निर्माण कार्य

इसके चलते निर्माण कार्यो में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते कार्य अधूरे पड़े हैं. बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रधान मलकीत सिंह ढकाला ने बताया कि सरकार ने निर्माण सामग्री के जो रेट तय किए है. वह बहुत ही कम है और बाजार से सामग्री दोगुने भाव पर मिल रही है. इसके चलते कई ठेकेदारों ने कार्य बंद कर दिए है.

मामले को लेकर हुई बीडीपीओ से बात

उन्होंने बताया कि सरपंच भी विकास कार्य करवाने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि सरपंच रेट बढ़ाने की मांग को लेकर अनेक बार उच्च अधिकारियों से भेंट कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वही बीडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी, कि निर्माण सामग्री के रेट ना बढ़ने के कारण सरपंच एसोसिएशन ने प्रदर्शन करने की बात कही थी.

ये भी जानें-रोहतक: किसानों ने ओला वृष्टि से हुए नुकसान का सरकार से मांगा मुआवजा

इस बारे में जिला उपायुक्त से भी बात की गई थी. उसी संबंध में डीडीपीओ रेणु बाला आई और सरपंचों से बात की उन्होंने बताया कि रेट बढ़ने की एक प्रक्रिया होती है, जिसमें समय लगता है. अगले दो दिन में दिन में रेट फाइनल हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details