हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में सभी पुलिसकर्मी पाए गए स्वस्थ - शाहबाद की खबरें

शाहबाद में स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की. इस जांच में सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह से स्वस्थ निकले. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये जांच समय-समय पर होती रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

medical checkup of police in shahbad
medical checkup of police in shahbad

By

Published : Apr 8, 2020, 8:55 PM IST

कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी जी जान से जुट हुआ है. अपने परिवार के बीच न जाकर भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बड़ी निष्ठा से निभा रहे है.

शाहबाद में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच

कोरोना वायरस के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी पुलिसकर्मियों की मॉनिटरिंग की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही जाकर पुलिसकर्मियों की जांच की और उनको कुछ प्राथमिक दवाईयां भी दीं.

इस बारे में जानकारी देते हुए शाहबाद समुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र के सीएमओ डॉ. रूपेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि सीएचसी शाहबाद तथा इसके अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहरी सभी स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस से 100 प्रतिशत मुक्त हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने शाहबाद क्षेत्र में आने वाले सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकियों और सभी पुलिस नाकों पर जाकर सभी पुलिसकर्मियों को मॉनिटरिंग की. सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

वहीं शाहाबाद थाना प्रभारी विपिन कादयान ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ हैं. अपनी ड्यूटी बड़ी ही ईमानदारी और निष्ठा से निभा रहे है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का भी ध्यान रखें. शाहबाद में विदेश से लौटे लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. प्रशासन उन लगों पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details