कुरुक्षेत्र:जिले के गांव गढ़ी रोड़ान में आग (fire) लगने से कई पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. गांव गढ़ी रोड़ान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (fire) लग गई थी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग में झुलसने से कई पशुओं की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आग में झुलसने से कई गाय, भैंस और बकरियों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि लगभग 11:30 बजे गांव गढ़ी रोड़ान से हमारे पास फोन आया था. हमने फौरन ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेज दीं. उन्होंने बताया कि लगभग 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.