हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में आग लगने से कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगा मुआवजा - कुरुक्षेत्र गांव गढ़ी रोड़ान आग

कुरुक्षेत्र में गांव गढ़ी रोड़ान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग पर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. आग में झुलसने से कई गाय, भैंस और बकरियों की मौत हो गई है.

many-cows-buffaloes-and-goats-died-due-to-fire-in-kurukshetra
कुरुक्षेत्र में आग से कई गाय,भैंस और बकरियों की मौत

By

Published : Jun 1, 2021, 1:34 PM IST

कुरुक्षेत्र:जिले के गांव गढ़ी रोड़ान में आग (fire) लगने से कई पशुओं की मौत का मामला सामने आया है. गांव गढ़ी रोड़ान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग (fire) लग गई थी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

आग में झुलसने से कई पशुओं की भी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक आग में झुलसने से कई गाय, भैंस और बकरियों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि लगभग 11:30 बजे गांव गढ़ी रोड़ान से हमारे पास फोन आया था. हमने फौरन ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेज दीं. उन्होंने बताया कि लगभग 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कुरुक्षेत्र में आग लगने से कई मवेशियों की हुई मौत

ये भी पढ़ें:सिरसा के मोरीवाला में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने 7 घंटे बाद पाया काबू

गांव के लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि सरकार हमें आग से हुए नुकसान का मुआवजा (Compensation) दे. ऐसा बताया जा रहा है कि जिन लोगों का आग से नुकसान हुआ है, वह सभी गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. इन लोगों की जीविका का सहारा केवल गाय, भैंस और बकरी ही थे.

ये भी पढ़ें:अंबाला छावनी के रामपुर इलाके में 22 मजदूरों के आशियानों में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details