कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी अब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है.
वहीं सीएम खट्टर अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुखों ने मतदाताओं तक पहुंचकर जो अभूतपूर्व जीत दिलाई उससे लगता है कि मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना है. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रति दिल में इतना सम्मान है कि उनके लिए नतमस्तक होने का मन करता है.
सीएम ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि वह जीत पर भी इतराते हैं और हार बर्दाश्त करते हैं, उन्हें न जीत हजम होती है और न ही हार बर्दाश्त होती है. जबकि भाजपा कार्यकर्ता संतुलित बने रहते हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओ को दूसरे दलों से सावधान रहने की जरूरत है और 3 महीने तक उन्हें कोई मौका नहीं देना है. क्योंकि इस दौरान वो उकसाने लड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे.
सीएम खट्टर ने कहा कि नगर निगम चुनाव हो या जींद उपचुनाव या फिर लोकसभा चुनाव सभी में बीजेपी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी विश्वास के साथ विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगी.