कुरुक्षेत्र:गांव किरमिच के पास नरवाना ब्रांच नहर में एक बाइक सवार दंपति व बेटी नहर में जा गिरे. पहली नजर में ये हादसा ही लगा. युवक खुद तैरकर निकल आया, लेकिन बेटी व पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गए. आसपास मौजूद लोगों ने कुछ दूरी पर पत्नी को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. बेटी का पता नहीं चला.
इसके बाद बिना पुलिस व मायके वालों को सूचित किए पति और उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया. पता चलने पर मायके पक्ष से मृतका की बहन मोनिका ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस को भी शक हुआ.
मोनिका की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास ससुर समेत 7 लोगों पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया. गुरुवार शाम को पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. मृतका की शिनाख्त 39 वर्षीय शैली निवासी करनाल के रूप में हुई. 21 वर्षीय बेटी तान्या लापता है.
'सीधी गिराई बाइक, नहर में मारी लात'
बुधवार दोपहर को मूलरूप से निगदू निवासी 26 वर्षीय राजकुमार अपनी पत्नी शैली व सौतेली बेटी को बाइक पर लेकर नहर किनारे पहुंचा. जब तक पीछे बैठी पत्नी व बेटी समझ पाते, किरमिच में नहर पुल के पास उसने बाइक को नीचे गिरा दिया. उस वक्त एक बुजुर्ग भी कुछ ही दूरी पर था. पहले लगा हादसा है. देखा कि तीनों डूब रहे हैं. युवक ने दोनों को लात भी मारी.
ये भी पढ़ें-फ्लैग मार्च करने पहुंची पुलिस के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े ग्रामीण, दबे पांव लौटी पुलिस
बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि पहले लगा शायद अपनी जान बचाने के लिए ऐसा किया. बाहर निकल कर उसने फोन निकाला. फिर ड्रामा शुरू कर दिया. भट्टे पर काम करने वाले लोग भी पहुंच गए. उन्होंने कुछ दूरी पर शैली को खोज निकाला, लेकिन तान्या नहीं मिल पाई. कुछ देर बाद परिजन पहुंचे. शव लेकर गांव चले गए, जहां उसका आनन फानन में संस्कार भी कर दिया. पुलिस ने बुजुर्ग चौकीदार को खोज निकाला तो उसने भी शक जताया कि राजकुमार ने जानबूझ कर बाइक गिराई.