करनाल: हरियाणा में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इस बाढ़ में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. खबर है कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन गांव में 60 साल के शख्स की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
Flood In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के बाबैन गांव में बाढ़ के चलते शख्स की मौत, गांव में 4 से 5 फीट तक भरा है पानी - कुरुक्षेत्र में बाढ़
हरियाणा के 13 जिलों में बाढ़ के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बाढ़ के चलते मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में बाढ़ की वजह से एक शख्स की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार लाडवा कस्बे के बाबैन गांव का निवासी कमल फूल किसी काम से घर से बाहर गया था. जब वो वापस घर लौट रहा था, तो रास्ते में बाढ़ के पानी में अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसके चलते वो रास्ते पर बने गड्ढे में जा गिरा. पानी इतना गहरा था कि व्यक्ति की वहां पर डूबने से मौत हो गई. जब आसपास के लोगों ने उसको पानी में देखा तो बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
बाढ़ की वजह से गांव में चार से पांच फीट पानी भरा है. बाबैन थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कमल फूल नाम के व्यक्ति की पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. वहीं थाना प्रभारी ने इलाके के लोगों को अपील की है कि वो जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें.