कुरूक्षेत्र:जिले के शाहबाद मारकंडा (Shahabad Markanda) में शनिवार को एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपना जीवन समाप्त कर दिया. मोहड़ी कस्बे में युवक ने एक फैक्ट्री में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide in shahabad) कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. इसी के चलते उसने ये कदम उठाया है. वहीं युवक को फंदे पर झूलता देख फैक्ट्री के कर्मचारियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जांच अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, फिलहाल उसके बारे में कहा नहीं जा सकता. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी. इसके परिवार वालों के साथ इसके पत्नी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. जो भी बात निकलकर सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.