कुरुक्षेत्र: शहर के नीजि होटल से रतगल के रहने वाले महेंद्र का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक महेंद्र ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया होगा.
कमरे से मिला महेंद्र का शव
जानकारी के मुताबिक महेंद्र पिछले 7 जनवरी से होटल में रह रहा था. आज सुबह जब काफी देर तक महेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो आशंका होने पर होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो महेंद्र का शव फर्श पर पड़ा मिला. महेंद्र के मुंह से झाग निकल रहा था. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है.