कुरुक्षेत्र: संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर आज किसानों ने भारत बंद के तहत हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम (Trains stopped Bharat Band) कर प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी हुई. एक तरफ सड़कों पर वाहनों का जमावड़ा दिखा तो दूसरी तरफ ट्रेनों के पहिए भी थमे दिखे. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
भारत बंद की वजह से कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन (Kurukshetra Railway Station) पर भोपाल से चलकर कटरा जा रही मालवा एक्सप्रेस ट्रेन (malwa express train) को भी रोक दिया गया. सुबह 6 बजे से ट्रेन कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने अपने शेड्यूल के अनुसार आगे होटल की बुकिंग की हुई थी. अब उनकी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई हैं.
भारत बंद की वजह से थम गए ट्रेनों के पहिए, गुस्साए यात्री बोले- लोगों को परेशान करना सही नहीं उन्होंने माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर की भी बुक किया था, लेकिन ट्रेन के लेट होने से उनके समय की तो बर्बादी हुई ही है. साथ में पैसों की बर्बादी हो रही है. ट्रेन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग भी हैं. जो लंबे इंतजार के बाद ज्यादा परेशान हो रहे हैं.
टाइम पास करने के लिए मोबाइल पर गेम खेल रहे बच्चे ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में नहीं दिखा भारत बंद का असर, सेक्टर-17 की मार्केट में खुली मिली दुकानें
यात्रियों ने कहा कि इस तरीके से भारत बंद करके अपने ही लोगों को किसान परेशान कर रहे हैं. अगर उनको कुछ करना है तो नेताओं के घरों के बाहर धरना दें, ताकि उनको बाहर निकलने में परेशानी हो. ऐसे भारत बंद करके अपने ही लोगों को परेशान करना सही नहीं है. बता दें कि तीन कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. अभी तक सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.