कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से बंद पड़ी ब्रह्मसरोवर पर महाआरती कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया गया है. इस महाआरती कार्यक्रम से ब्रह्मसरोवर की फिजा फिर से भक्तिमय हो गई है और शंखों और वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में सराबोर करने का काम किया है.
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धूमन सिंह किरमच ने कहा कि अनलॉक के तहत सरकार द्वारा बहुत रियायतें दी जा रही हैं. इसके तहत धीरे-धीरे धार्मिक और तीर्थ स्थलों को भी खोला जा रहा है और जारी हिदायतों की पालना के साथ श्रद्धालुओं को भी धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ की अनुमति दी गई है.
इसी कड़ी में लगभग मार्च महीने से बंद पड़ी ब्रह्मसरोवर पर महाआरती कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया गया है. इस महाआरती कार्यक्रम से ब्रहमसरोवर की फिजा फिर से भक्तिमय हो गई है और शंखों और वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में सराबोर करने का काम किया है.